विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री ने ढाई घण्टे से भी अधिक समय तक जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न संस्थाओं और कर्मचारी संगठनों ने पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। समस्त मुस्लिम कर्मचारी संघ ने भी पूर्व पेंशन योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का साफा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
लोगों ने बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में की गई जनकल्याणकारी घोषणाओं के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। केश कला बोर्ड के गठन के लिए सेन समाज के लोगों ने भी मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।
जनसुनवाई के दौरान इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, विधायक जोधपुर शहर श्रीमती मनीषा पंवार, महापौर उत्तर श्रीमती कुंती देवड़ा, महापौर दक्षिण सुश्री वनिता सेठ, निदेशक रीको सुनील परिहार, उपाध्यक्ष राज्य मेला प्राधिकरण रमेश बोराणा, प्रो0 अयूब खान, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा, नरेश जोशी, सलीम खान, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई, महानिरीक्षक पुलिस पी रामजी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल, विनित कुमार ,आयुक्त जेडीए डा0 इन्द्रजीत यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा, डीसीपी भवन भूषण, वन्दिता राणा, आयुक्त नगर निगम उत्तर राजेन्द्रसिंह कविया, आयुक्त दक्षिण अरूण पुरोहित, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रेफिक चेनसिंह मेहचा, एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा, एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर, सत्यवीर यादव, रामचन्द्र गरवा, सचिव जेडीए हरभान मीणा, अनिल पूनिया, राजेन्द्र सिंह चांदावत, विवेक व्यास, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अपूर्वा परवाल, सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।