राजकीय आई.टी.आई. में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागौर में सत्र 2022-23/24 के लिए रिक्त रहे स्थानों पर ऑफलाईन प्रवेश शुरू हो गये हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य ने बताया कि नागौर आई.टी.आई. में एनसीवीटी के अन्तर्गत कोपा (महिला),स्टेनो (हिन्दी), वेल्डर, प्लम्बर, कारपेन्टर ट्रेडों में ऑफलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिये जायेंगे।उन्होंने बताया कि आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या E-Mitra के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करते समय अपना नाम 8वीं या 10वीं की मूल अंकतालिका में है, वो ही दर्शायें। तथा फार्म व डॉक्यूमेंट आई.टी.आई. संस्थान में जमा करावें। ऑफलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 सितंबर को रात्रि 11:59 PM तक है साथ ही आई.टी.आई. संस्थान में अंतिम तिथि 30 सितंबर प्रातः 11:00 बजे तक जमा होंगे तथा उसी दिन दोपहर 1:30 बजे साक्षात्कार होंगे।