विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सती माता भक्त मंडल की ओर से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज मंगलवार को हुआ। हरिनारायन व्यास मन्नासा ने पत्नी शोभा देवी व्यास सहित पूजन करवाकर प्रतिमा स्थापित करवाई।पंडित अशोक रंगा ने पूजन करवाया। आरंभ में प्रथम पूजनीय गौरी नंदन के आगमन की शुभ बेला में सुबह 9 बजे सती माता मंदिर से कलश यात्रा निकली गई।आरंभ लाल साड़ी में सजी धजी महलियाएँ सर पर कलश लेकर गनपति बप्पा के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुई।यात्रा सती माता मंदिर से शिर होकर व्यास पार्क, जसोलोई तलयी होते हुवे वापस मंदिर परिसर पहुची। यह आरती के बाद लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। सेंणसा भाटी ने बताया कि 10 दिवसीय आयोजन में प्रति दिन सुबह 8:30 बजे गणपति पूजन एवं शाम 7:30 बजे आरती तथा प्रसाद का आयोजन होगा। प्रति दिन भक्तो द्वारा भक्ति मय कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।