सिंथेसिस के 102 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊन्सलिंग के आल इंडिया तृतीय राऊण्ड में संस्थान के 25 विद्यार्थियों को फ्रेश सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं जबकि इसके पहले आल इंडिया और राजस्थान के राऊन्ड से 77 विधार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हो चुके हैं। इनमें सबसे टोप कालेज वैभव राठी को बीएचयू वाराणसी कॉलेज एलोट हुआ है।इनके पिता राधेश्याम राठी व्यवसायी और माता अनुसुइया  गृहणी है। इनके अलावा शब्बीर अहमद को जेएलन अजमेर, खेताराम को एम्स गुवाहाटी, ललित कुमार जाखड़ को एसएनएमसी जोधपुर, सुमित्रा चौधरी को जीएमसी सूरत, भरत शर्मा को एसएनएमसी जोधपुर, यामिनी पुरोहित को देहरादून, और रामस्वरूप कुलड़िया को जीएमसी सूरत जैसे अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं। अन्य विधार्थी जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए हैं उनमें निधी मोदी, वंशिका सुथार, नंदिनी व्यास, रोहित भाटी, वैभव चारण, रीतिका चौधरी, सचिन सारण, फेजान अली चौहान, दिव्यांशा पांडे, पार्थ गहलोत, मो. कैफ मिर्जा, निहार भूतड़ा, रमेशचंद, सरिता बरोड़,कनिका नायक और मनीषा जनागल हैं।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार अभी तक राजस्थान और आल इंडिया का स्ट्रे राऊन्ड काऊन्सलिंग  बाकी है अतः ऐसी संभावना है कि अंतिम राऊन्ड के बाद सरकारी एमबीबीएस के लिए चयनित सिंथेसियन्स् की संख्या 130 के लगभग रह सकती है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुए है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजन, बच्चों के कठोर परिश्रम , सिंथेसिस काऊन्सलिंग डिपार्टमेंट के विशेष मार्गदर्शन और अभिभावकों के विश्वास के कारण।