भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह पर 11 दिवसीय कार्यक्रम आहुत होंगे

ग्यारह दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह 2023 के अन्तर्गत बीकानेर शहर एवं तहसील स्तर पर 31 मंदिरों में पूजन एवं आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। समग्र ब्राह्मण समाज का भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 11 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 13 अप्रेल 2023 गुरुवार को सांय 6ः30 बजे गीता मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाजार, बीकानेर के प्रांगण में अखण्ड ज्योत भगवान परशुराम जी, महर्षियों एवं कुलदेवियों के पूजन के साथ होगा।
कार्यक्रम संयोजक एवं ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश एवं श्री विप्र महासभा के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह का शुभारम्भ अखण्ड ज्योत, भगवान श्री परशुराम जी, महर्षियों एवं कूलदेवियों के पूजन के साथ 13 अप्रेल 2023 को सांय 6ः30 बजे स्थानीय गीता मंदिर, लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर, बड़ा बाजार, बीकानेर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक शुरू होगा। ग्यारह दिवसीय समारोह के प्रतिदिन पूजन, आरती आदि के आयोजन होंगे।भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव दिवस 23 अप्रेल 2023 रविवार को स्थानीय लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में सांय 7ः00 बजे से 1100 दीपों का दीपोत्सव, महाआरती, ऊँ, स्वास्तिक, त्रिशूल की आकृति में दीपमालिका के साथ संगीत एवं सम्मान समारोह के आयोजन होगे।
शहर और तहसीलके विभिन्न स्थानोंविभिन्न क्षेत्रों के 31 मंदिरों में पूजन, आरती, भक्ति संगीत, गोष्ठी आदि के आयोजन होंगे जो स्थानीय स्तर पर समाज बन्धुओं के जुड़ाव के उद्देश्य से मुख्य समारोह के कार्यक्रम में निमंत्रण के उद्देश्य से आहूत होंगे।

ग्यारह दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव समारोह 2023 के अन्तर्गत बीकानेर शहर एवं तहसील स्तर पर निम्नानुसार मंदिरों में पूजन एवं आरती का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है:

दिनांक स्थान

 

14-04-2023 (शुक्रवार) रतन गणेश मन्दिर,रत्ताणी व्यास पंचायत समिति पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, बीकानेरशिव मन्दिर बारह गुवाड़ बीकानेर
15-04-2023 (शनिवार) दिव्य ज्योति जागृति संस्थान मुक्ता प्रसाद नगर,सेक्टर-7,बीकानेर,टुण्डला हनुमान मन्दिर मुक्ता प्रसाद नगर, सेक्टर-14,बीकानेर,भैरुजी मन्दिर आचार्यों का चौक,

बीकानेर,हनुमान मन्दिर मोहता चौक,बीकानेर

16-04-2023 (रविवार) धरणीधर महोदव मन्दिर धरणीधर, बीकानेर,नन्दीश्वर महादेव मंदिर सामुदायिक भवन के पास, सेक्टर-डी मुरलीधर व्यास कॉलोनी,बीकानेर,महादेव मन्दिर सूरदासाणी बगेची गोकुल सर्किल,बीकानेर,गिरीराज मंदिर ईदगाह बारी,रघुनाथसर कुओं,बीकानेर
17-04-2023 (सोमवार) हरीराम जी,हनुमान जी मन्दिर ब्राहमणों का मोहल्ला,भीनासर बीकानेर,श्री. मंदिर गौतम भवन,गंगाशहर बीकानेर

 

18-04-2023 (मंगलवार) हनुमान मन्दिर बी.के. स्कूल, डागा चौक,बीकानेर,श्री सत्यनारायण जी का मन्दिर पारीक

चौक,बीकानेर

19-04-2023 (बुधवार) अनाज मंडी,गंगानगर रोड़,बीकानेर दुर्गामाता मन्दिर सेक्टर-सी,करणीनगर,लालगढ़,बीकानेर,रामदेव जी का मन्दिर हनुमान हत्या,बीकानेर गढ़ गणेश मन्दिर जूनागढ़, बीकानेर
20-04-2023 (गुरुवार) पंचमुखा हनुमान मन्दिर, श्री नागणेची जी मन्दिर पवनपुरी, बीकानेर, घनीनाथ गिरीमठ

कोटगेट, बीकानेर, रघुनाथ जी मन्दिर गोगागेट के अन्दर, बीकानेर

21-04-2023 (शुक्रवार) शिव मन्दिर जयनारायण प्यास कॉलोनी,बीकानेर,महादेव मन्दिर शिवबाड़ी, बीकानेर,

भगवान श्री परशुराम जी मन्दिर,बान्द्राबास, बीकानेर,ग्रेज्युएट हनुमान मन्दिर बीकानेर,

तुलसी मन्दिर तुलसी सर्किल,बीकानेर,भगवान श्री परशुराम सर्किल,पब्लिक पार्क,बीकानेर

  नोखा,कोलायत,श्री लूनकरणसर,खाजूवाला,श्री डूंगरगढ़ आदि तहसील स्तर पर भी पूजन व आरती का आयोजन किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु घर.घर सम्पर्क का कार्य शुरू किया गया है ताकि शहर के समस्त ब्राह्मणों को कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग हेतु जोड़ा जा सके प्रबुद्ध समाज के विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ योगेन्द्र कुमारदाधीच, श्री वाईण् केण् शर्मा योगी श्री ओमप्रकाश भादाणी एडवोकेट, श्री राजकुमार व्यास, श्री राजेन्द्र आचार्य श्री शिव दाधीच कवि एवं पूर्व अध्यक्ष दाधीच समाज श्री लीलाधर आसोपा, श्री गिरिराज रतन तिवाड़ी, श्री राजेश दाधीच, श्री रमेश व्यास, श्री योगेश विस्सा, श्री नरेन्द्र राजपुराहित श्री आशीष मिश्रा, श्री छोटूलाल चूरा, श्री आशीष दाधीच, श्री भवानी सेवग, पं0 श्री अशोक शर्मा, श्री बड़ा बाबू जामदग्नेय श्री प्रवीण दाधीच, श्री मोहित दाधीच, श्री रजत दाधीच शास्त्री श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती राजू देवी व्यास, श्रीमती सम्पत दायमा ;प्रधान सम्पादिका सनातन दर्पण पत्रिका, श्रीमती सीमा पारीक, श्रीमती ममता दाधीच, श्रीमती सरस्वती भार्गव, श्रीमती जमना देवी सहित बड़ी संख्या में शहर में गली.मोहल्लों में कार्यक्रम के प्रचार.प्रसार हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क किया गया।
जय परशुराम