विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले के पीएचसी बांसी -बिरहना अपनाघर में लगाए गए निःशुल्क आवासीय दस दिवसीय विशाल क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में अर्श भगंदर फिशर से पीड़ित 120 रोगियों को आयुर्वेद क्षारसूत्र विधि द्वारा शल्य चिकित्सा कर लाभान्वित किया गया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ महेंद्र गुप्ता ने बताया कि एक सौ बीस अर्श भगंदर फिशर के महिला पुरूष रोगियों को परीक्षण कर निःशुल्क क्षारसूत्र विधि से शल्य क्रिया कर उपचारित किया गया है और अब सभी रोगी पूरी तरह से रोगमुक्त हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शिविर में भर्ती रोगियों से हालचाल जाने एवं सुविधा हेतु शिविर के अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर समन्वयक डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित ने बताया कि इस दस दिवसीय शिविर में अंतरंग रोगियों के साथ साथ ओ पी डी भी चलाई गई जिसमें घुटनों और कमरदर्द के रोगियों और मौसमी बीमारियों जुकाम खांसी बुखार से पीड़ितों का परामर्श कर निःशुल्क औषधि वितरण की जा रही है। शिविर प्रभारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दस दिवसीय चिकित्सा शिविर कि समापन 12 तारीख को किया जाएगा और भर्ती रोगियों को घर पर सेवन हेतु निःशुल्क औषधि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
चिकित्सा शिविर में डॉ प्रताप सिंह, डॉ धनेश शर्मा, डॉ नरेश गोपाल, डॉ हरदेव तराना, डॉ पूनम चतुर्वेदी, डॉ राजबसंत, डॉ महेश लवानियां, डॉ विनोद गर्ग, डॉ मुकेश चन्द्र शर्मा, कार्यालय प्रतिनिधि उमाशंकर शर्मा मेलनर्स रघुबीर सिंह सुशील कुमार हरवीर सिंह ऊषा रानी शशि चंद्रसिंह परिचारक मुक्ता देवी,हरदेई रामबाबू रामावतार द्वारा शिविर में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।