विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सचिवालय निजी संवर्ग में शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पद सृजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पदों के सृजन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने शीघ्रलिपिक के कुल 164 पदों पर सीधी भर्ती हेतु कार्मिक विभाग को अभ्यर्थना भिजवाने की स्वीकृति भी प्रदान की है। इनमें 123 नवीन पदों सहित 41 रिक्त पद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शासन सचिवालय में राजकार्य का सुचारू सम्पादन हो सकेगा। साथ ही, युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पदों के अस्थाई सृजन की सहमति उनके पदोन्नति प्राप्त कर लेने तक प्रदान की गई है।