25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला व बूथ स्तर पर 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी दोपहर 1‌ बजे मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम” है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में “मैं भारत हूं” गीत का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को दिशा- निर्देश दिए हैं।