विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में दिनांक 07.01.2023 से 09.01.2023 तक आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में मन्शदीप ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में राजस्थान की ओर टीम स्पर्धा में भाग लिया ओर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर बीकानेर और राजस्थान का नाम रोशन किया। इस मौके पर विजयवाड़ा से बीकानेर पहुंचने पर स्टेशन पर मंशदीप का भव्य स्वागत किया गया, जिसमे उनके परिवार जन साथी खिलाड़ी ओर खेल जगत के कोच श्री गणेश लाल जी व्यास, श्री अनिल जी चांगरा, श्री अजय जी ठोलिया, श्री सुशील जी स्वामी आदि मौजूद थे।
स्टेशन से मन्शदीप के घर तक भव्य रैली का आयोजन किया गया । साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर पहुंचाया।
मन्शदीप के कोच उनके पिता जो खुद तीरंदाजी के इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं उन्होंने मन्शदीप के खेल की सराहना की।
इस मौके पर मौजूद मन्शदीप की स्कूल विंग्स इंटरनेशनल सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक श्री नरोत्तम स्वामी ने मन्शदीप को आशिर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रिंसिपल ज्योति खत्री ने विद्यालय परिसर में मंशदीप को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में विंग्स के सोमेश स्वामी, CA निर्मल स्वामी एवम खेल प्रभारी मदनगोपाल भाटी उपस्थित रहे।