विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार की पहल पर तकनीकी शिक्षा विभाग और इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ई सी बी) के संयुक्त प्रयासों से बीकानेर संभाग के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के योग्य विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु ई सी बी में को जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया की यह आयोजन पूर्णतया निशुःल्क रखा गया और इसमें संभाग से 5 कॉलेजो के लगभग 148 युवाओ ने अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनियों में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जाँच के बाद साक्षात्कार दिया । जॉब फेयर में सरमेक्स, टाटा मोटर्स, ऐस एनालिटिक्स, आइसोल, अम्बुजा सीमेंट, औरिक मोटर, आई टेक सोलूशन्स, बेरी एसोसिएट्स, जैसी कंपनियों ने भाग लिया है । प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया की जॉब फेयर के माध्यम से ई सी बी युवा वर्ग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है साथ ही विद्यार्थियों को अपनी सोच में बदलाव लाना पड़ेगा और इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ-साथ स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने के बारे में सोचना होगा ।
कोऑर्डिनेटर डॉ ऋचा यादव ने बताया की तकनिकी शिक्षा विभाग के निर्देशों पर आयोजन कर 91 विद्यार्थियो को उनकी मनचाही जॉब दिलवाने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है । डॉ धर्मेंद्र सिंह, अजय चौधरी, डॉ अंकुर पारीक, राजेंद्र सिंह शेखावत, गणेश सिंह, डॉ नवीन शर्मा, संदीप कुमार, महेंद्र टेलर, धीरज और सुजीत भाटी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन में योगदान दिया ।