विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिला स्तर पर आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव में 650 प्रतिभागियों ने हिस्सा उनमें से जिले पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रस्तुति देने के लिए शनिवार को पाली से जयपुर के लिए रवाना किया गया जिसमें 153 प्रतिभागी राजस्थान युवा महोत्सव के राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में एक से तीन अक्टूबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे साथ ब्लॉक स्तर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को भी जयपुर प्रस्तुति देने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड ने आमंत्रित किया है।
सामुहिक नृत्य ,नाटक , शास्त्रीय एकल नृत्य ,कथक, भरतनाट्यम, मणिपुर ,कच्चीपूड़ी शास्त्रीय एकल गायन आशु भाषण समूह चर्चा ,स्लोगन ,कविता लेखन शास्त्रीय वाद्य यंत्र बांसुरी तबला मतङ्ग गिटार हारमोनियम योगा मास्टर आर्ट चित्रकला पोस्टर मिट्टी मॉडलिंग भित्ति चित्र लुप्त एवं दुर्लभ कलाएं मंडाना खड़ताल भपंग मोरचंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन पाली के जिला स्तर कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान युवा महोत्सव में इन कलाओं में कलाकार भाग लेंगे