विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मारवाड़ की धरा पर पाली जिले के निम्बली रोहट में चल रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी अनुशासन, स्वावलंबन और राष्ट्रप्रेम की पाठशाला बनी हुई है। जंबूरी में 37 हजार से अधिक स्काउट गाइड शामिल होने के बावजूद कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था का आलम नही है। स्वयंसेवक अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हर एक गतिविधि को अनुशासित ढंग से संपादित कर रहे हैं। वही सीमित संसाधनों में अपने रोजमर्रा के कार्य पूरे उत्साह से करते हुए स्वावलंबन का संदेश दे रहे हैं। जंबूरी के पांचवें दिन रविवार को नियमित गतिविधियों के अलावा राजस्थान दिवस मनाया गया। रात्रि में इंटरनेशनल नाइट एवं पारंपरिक फैशन शो हुआ।
मील का पत्थर साबित होगी राजस्थान की जम्बूरी
जम्बूरी के पांचवे दिन रविवार को जोधपुर वायु सेना मुख्यालय के एयर कोमोडोर श्री जे.पी.एस. बैंस के मुख्य आतिथ्य और
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं एडवेंचर गतिविधियों का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली। प्रमुख शासन सचिव श्री मीणा ने कहा कि 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान एक बार फिर ट्रेंड सैटर के रूप में उभर रहा है और माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा किए गये अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप यह आयोजन भविष्य में अन्य राज्यो में होने वाली जम्बूरी में मील का पत्थर साबित होगा। श्री मीणा ने कहा कि उनका भारत स्काऊट्स एंड गाइड के साथ ख़ास जुड़ाव रहा है और माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए गठित राज्य स्तरीय कमेटी में बतौर अध्यक्ष कार्य करते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पूरे आयोजन में देश विदेश से आये स्काऊट्स कि ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ख़ास इंतज़ाम किए जाये, ताकि आयोजन में किसी भी तरह कि कोई कमी ना रहें। इस तरह का सफल आयोजन आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणादायक होगा। मुख्य अतिथि एयर कोमोडोर श्री बैंस ने लोगो को स्काउट से अनुशासन ईमानदारी जैसे श्रेष्ठ गुणों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
1956 की जम्बूरी के साक्षी का सम्मान
कार्यक्रम में राजस्थान में 1956 में हुई दूसरी राष्ट्रीय जम्बूरी के साक्षी रहे श्री जस्साराम बागड़ा का सम्मान भी किया गया। श्री बागड़ा दूसरी राष्ट्रीय जम्बूरी का हिस्सा थे उन्होंने उस वक़्त के अपने अनुभवों को साझा किया और कहा जिस तरह के इंतज़ाम राजस्थान सरकार ने इस अठारहवीं राष्ट्रीय जम्बूरी में किए हैं वह अकल्पनीय हैं।
जम्बूरी स्थल का निरीक्षण, शिविरार्थियों से संवाद
अतिथियों ने जम्बूरी स्थल का भ्रमण कर विभिन्न केम्पस, प्रदर्शनियों तथा
एडवेंचर एक्टिविटीज का निरीक्षण किया। विभिन्न प्रान्तों सहित बांग्लादेश, श्रीलंका मालदीव, घाना आदि देशों से आये स्वयंसेवको से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना।