शत-प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों को सबसे पहले आधार से लिंक करने वाले 21 बीएलओ जिला स्तर पर होंगे पुरस्कृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों को सबसे पहले आधार से लिंक करने वाले 21 बीएलओ को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्रों को आधार से लिंक करने का अभियान एक अगस्त से संचालित किया जा रहा है।

जिले के 1 हजार 580 मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। जिन 21 बीएलओ द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर शत-प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार से लिंक सबसे पहले करवा दिया जाएगा, उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार लिंक करने का यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 17 लाख 8 हजार 496 पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 9 लाख 49 हजार 947 मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार से लिंक कर दिया गया है।