विभिन्न धार्मिक पर्वो पर जिले में 23 कार्यवाहक मजिस्ट्रेट नियुक्त

namit mehta
Namit Mehta : District Collector Bikaner

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जिले में 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक विभिन्न धार्मिक पर्वो में दुर्गाष्टमी, महानवमी एवं विजयदशमी के लिए 23 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। संबंधित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए है।


आदेश के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र, शहर के लिए तहसीलदार पाली, एसडीएम रोहट को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रोहट, एसडीएम बाली को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र बाली, तहसीलदार बाली को फालना थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार नाणा को उप तहसील क्षेत्र नाणा, नायब तहलीलदार बेडा को उप तहसील क्षेत्र बेड़ा, एसडीएम सुमेरपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर, तहसीलदार सुमेरपुर को साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट देसूरी को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र देसूरी, तहसीलदार देसूरी को सादड़ी, घाणेराव व नाडोल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानी को संपूर्ण उपखंड क्षेत्र रानी, तहसीलदार रानी को खिंवाडा पुलिस थाना क्षेत्र, एसडीएम सोजत को संपूर्ण उपखंड क्षेत्र सोजत के लिए कार्यवाहक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार तहसीलदार सोजत को सोजत रोड एवं बगडी नगर थाना क्षेत्र, एसडीएम मारवाड़ जंक्शन संपूर्ण उपखंड क्षेत्र मारवाड जंक्शन, तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन को पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र व ग्राम आउवा, एसडीएम जैतारण को संपूर्ण उपखंड क्षेत्र जैतारण, तहसीलदार जैतारण को पुलिस थाना क्षेत्र आनन्दपुर कालू, रास क्षेत्र, एसीईएम फास्ट ट्रेक जैतारण को कस्बा निमाज, एसडीएम रायपुर को संपूर्ण उपखंड क्षेत्र रायपुर, तहसीलदार रायपुर को ग्राम कुशालपुरा व बर एवं नायब तहसीलदार सेंदडा को पुलिस थाना क्षेत्र सेन्दडा में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।