प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण जानकारी प्राप्त कर क्षेत्र के किसानों को करें लाभान्वित जिला कलक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। महाराष्ट्र के नासिक में ल्यूपिन संस्था के तत्वावधान में 5 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 25 सदस्यीय एफपीओ पदाधिकारियों के दल को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने दल को रवाना करते समय किसानों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि नासिक में कुछ एफपीओ बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आपको प्रशिक्षण के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि नासिक में अच्छा कार्य कर रहे एफपीओ से संपर्क स्थापित कर अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करें तथा उस जानकारी को अपने क्षेत्र में एफपीओ के माध्यम से किसानों तक पहुंचाएं और एफपीओ को सफ़ल और विकसित करने का प्रयास करें। उन्होंने एफपीओ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अपील की कि आप द्वारा इस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान से ही भरतपुर जिले के एफपीओ तथा जुड़े हुए किसानों को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने सभी एफपीओ पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में या अन्य किसी भी तरह की असुविधा या परेशानी होने पर तुरंत संपर्क करें और सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण को पूरा करके लौटें।
डीडीएम नाबार्ड राजेश कुमार मीणा ने एफपीओ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के लिए प्राप्त इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक जानकारी लेकर आयें और क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करें।
परियोजना निदेशक आत्मा योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिले से पंचायत समिति नगर, पहाड़ी, वैर, सेवर, रूपवास, नदबई तथा भुसावर में कार्यरत एफपीओ के पदाधिकारियों को एफपीओ संबंधी तकनीकी जानकारियां हासिल करने के लिए नासिक भेजा जा रहा है। उन्होंने एफपीओ पदाधिकारियों को कहा कि प्रशिक्षण से संबंधित सभी समस्याओं और शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें ताकि लौटते समय एफपीओ से संबंधित सभी जानकारी की परिपूर्णता रहे और भरतपुर जिले के किसानों को इस प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
ल्यूपिन संस्था के मानवेन्द्र शर्मा जानकारी दी कि नासिक में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे युवा मित्र एफपीओ के द्वारा भरतपुर जिले के एफपीओ पदाधिकारियों को व्यावहारिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि एफपीओ के गठन, कार्यप्रणाली, संचालन, प्रबन्धन, संभावनाएं तथा किसानों को एफपीओ से होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण में जाने वालों में ल्यूपिन संस्था से मनफूल सैनी, शिव सिंह, रिंकू भल्ला, सुमित श्रीवास्तव, कुंवर सिंह ततामड़, नीरज चौधरी, ब्रजभूषण शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।