अलवर में विद्युत विभाग का तकनीकी सहायक 25 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी


विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अमरदीप, तकनीकी सहायक तृतीय, फीडर सक्तपुरा, जीएसएस माणक, कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम सोडावास, जिला अलवर को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिताजी के नाम के निवास पर लगे घरेलु कनेक्शन को अपने स्तर से परिवादी के मुर्गी फार्म पर शिप्ट करने व माह सितम्बर 2022 से मार्च 2023 तक अनावश्यक चैकिंग नही करवाकर वी.सी.आर नही भरवाने एवं उक्त कनेक्शन के माह अगस्त 2022 के विधुत उपभोग का माह सितम्बर मे गलत जारी किये गये बिल को सही करवाने व परिवादी के नाम से नये कनेक्शन को अविलम्ब चालु करवाने की एवज में अमरदीप, तकनीकी सहायक-तृतीय, फीडर सक्तपुरा, जीएसएस माणक, कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम सोडावास, जिला अलवर द्वारा 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि एवं उक्त राशि के अतिरिक्त विधुत बिल के 6500 रूपये विधुत विभाग में जमा करवाने हेतु अलग से मांगकर परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. श्री विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री प्रेमचंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अमरदीप पुत्र श्री मोहर सिंह यादव, निवासी खौरी भुनगड़ा अहीर, तहसील मुण्डावर, पुलिस थाना शहांजहांपुर जिला अलवर हाल तकनीकी सहायक-तृतीय, फीडर सक्तपुरा, जीएसएस माणक, कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) जयपुर डिस्कॉम सोडावास, जिला अलवर परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।