सोमवार को होंगे फाइनल मुकाबले
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। कृषि महाविद्यालय सुवाणा में 32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता -2022 का आयोजन कृषि खण्ड भीलवाडा की मेजबानी में किया जा रहा है। आयोजक संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड भीलवाडा श्री रामपाल खटीक और संयोजक उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. जी. एल. चावला ने बताया कि रविवार को पुरुष वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में बॉलीबाल खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड उदयपुर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड सीकर रहा, कैरम खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड उदयपुर और द्वितीय स्थान पर कृषि आयुक्तालय रहा, शतरंज खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड भीलवाडा और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड कोटा रहा, टेबल टेनिस खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड उदयपुर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड भरतपुर रहा, भाला फेक में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड सीकर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड कोटा रहा, गोला फेक में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड सीकर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड श्रीगंगानगर रहा, तस्तरी फेंक में प्रथम और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड सीकर रहा, ऊँची कूद में प्रथम स्थान पर कृषि आयुक्तालय और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड जोधपुर रहा, लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड भरतपुर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड जोधपुर रहा।
महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में खो-खो खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड भीलवाडा और द्वितीय स्थान पर कृषि आयुक्तालय रहा, टेबल टेनिस खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड जोधपुर और द्वितीय स्थान पर श्रीगंगानगर रहा, केरम खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड भीलवाड़ा और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड सीकर रहा, शतरंज खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड श्रीगंगानगर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड सीकर रहा, बेडमिन्टन खेल में प्रथम स्थान पर कृषि खण्ड जयपुर और द्वितीय स्थान पर कृषि खण्ड जोधपुर रहा। सायकालिन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों ने बढचढ कर भाग लिया।
सोमवार को प्रतियोगिताओं के रस्साकशी, कबड्डी और शेष बचे खेलों का फाईनल खेला जायेगा व दोहपर 1 बजे 32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।