विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की मौजूदगी में शनिवार को अभियान प्रकाश के तहत बच्चों का विद्यालय में एडमिशन करवाया गया।
सीबीईओ अनिता बागड़ी ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 बच्चो का रतन बहन राबाउमावि एवं 15 बच्चों का राप्रावि सं 10 बड़ली नगर में और 20 बच्चों का सेकिलाकां राउमावि में एडमिशन करवाया गया है। सीबीईओ ने बताया कि इन बच्चो में से अधिकांश बच्चों की शाला दर्पण के ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री भी हो चुकी है।
इस दौरान श्री देव जसनाथ ट्रस्ट पांचला सिद्धा आसन के महंत योगेश्वर सूरज नाथ सिद्ध महाराज द्वारा प्रकाश अभियान के तहत सर्वे के माध्यम से कच्ची बस्ती,झुग्गी झोंपड़ियों में निवास करने वाले विद्यालय में अध्ययन हेतू प्रवेशित इन 50 बालक बालिकाओं को निशुल्क विद्यालय गणवेश, बैग, शुज, पानी की बोतल भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा एवं ब्लाॅक रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश मूँड उपस्थित रहे।