विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रदेशवासी 30 जनवरी, 2023 तक इस छूट का लाभ ले सकते हैं।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त शासन श्री सचिव शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार खादी का उत्पादन, व्यापार एवं बिक्री को बढ़ाने के लिए यह छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पंजीकृत खादी संस्था एवं समिति द्वारा संचालित बिक्री भंडार, उत्पादन केंद्रों और प्रदर्शनियों पर यह छूट 2 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ कर दी गई है।