राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य उद्वघाटन

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 3 दिन में होंगे 60 मुकाबले

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज आज जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में स्वर्ण जंयती स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, सभापति नगमा बानों, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, ने ध्वजारोहण कर एवं मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की।

जिला कलक्टर कुड़ी ने टीमों को राज्य स्तर पर जीतने की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वतर्मान में खेलों में भी बेहतर करिअर विकल्प हैं। राज्य सरकार ओलंपिक पदक जीतने पर 1 से 3 करोड़ और एशियाड एवं कॉमनवैल्थ मंे जीतने पर 1 करोड़ रूपए तक पुरस्कार राशि और आऊट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दे रही है। सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि खेलों से ही युवाओं का संपूर्ण विकास होता है। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि खेलों से टीमभावना का विकास होता है, जो आत्मविकास के लिए जरूरी है।

झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर ने कहा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन को ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन की बधाई दी। नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने इस अवसर पर बच्चों को मोबाईल की लत को छोड़ते हुए खेलों पर ध्यान देने की बात कही। वहीं सीडीईओ पितराम सिंह काला ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

 

जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर के 1080 खिलाड़ी भाग ले रहें है। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 11 ब्लॉक की 98 टीमें भाग ले रहे है। प्रतियोगिता 3 तीन तक चलेंगी जिसमे कुल 60 मुकाबले खेंले जाएगे। उन्होंने अतिथियों को स्वागत भी किया।

गौरतलब है कि वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो आदि के मुकाबले स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं, वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के खेल मैदान में खेले जा रहें है। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनियां, एलडीएम रतनलाल वर्मा, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, एडीईओ नीरज सिहाग, पीआरओ हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतवीर झाझड़िया और राजवीर सिंह ने किया।