जिले में महंगाई राहत कैम्प में बुधवार को हुए 79 हजार 116 पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक जिले में 1 लाख 90 हजार 118 पंजीयन किये जा चुके हैं।
जिले में आयोजित मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 2023 के पंचायत समिति कुम्हेर, डीग  व कामां में आयोजित शिविरों का बुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिति बयाना एवं सेवर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंहगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा द्वारा पंचायत समिति एवं नगरपालिका कुम्हेर में आयोजित मंहगाई राहत कैंप के स्थाई शिविरों का निरीक्षण कर शिविरों में समुचित बैठक व्यवस्था के साथ विभागीय योजनाओं के पम्पलेट आमजन में वितरण करवाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार पंचायत समिति कामां में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में लगाये गये शिविरों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों में प्रगति लायें और राज्य सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिविरों के संचालन के दौरान प्रत्येक विभागीय कार्यों के बैनर डेस्क के पीछे लगायें जिससे कि आमजन को योजना का लाभ लेने के लिए सुविधा हो सके। उन्होंने मौके पर योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को बयाना सीएचसी का निरीक्षण कर सीएचसी प्रभारी को मौसमी बीमारियों को देखते हुए दवाईयों के पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रखने एवं रोगियों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में संचालित मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन भी किया। उन्होंने बयाना व सेवर पंचायत समिति एवं नगरपालिका में लगाये गये मंहगाई राहत कैंपों, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण कर आमजन को तीव्र गति से पात्र योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये और लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड भी वितरित करे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का 24 अपै्रल से 30 जून तक आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत  70 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ 26 अपै्रल, बुधवार को ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगरीय वार्डाे में एक शिविर आयोजित किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में संचालित मंहगाई राहत कैंपों में बुधवार तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 37 हजार 653, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 37 हजार 653, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 24 हजार 990, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 25 हजार 956, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 452, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 31 हजार 460, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 हजार 672, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 13 हजार 585, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 591, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 5 हजार 106 लाभार्थियों को लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये गये।
गुरूवार को यहां आयोजित किए जायेंगे शिविर
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि 27 अपै्रल को उपखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत इकरन, उपखण्ड कुम्हेर की ग्राम पंचायत अजान, उपखण्ड डीग की ग्राम पंचायत पास्ता, उपखण्ड कामां की ग्राम पंचायत बोलखेडा, उपखण्ड नगर की ग्राम पंचायत जालूकी, उपखण्ड पहाडी की ग्राम पंचायत जीराहेडा, उपखण्ड नदबई की ग्राम पंचायत गांगरोली, उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत अलीपुर, उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत फरसो, उपखण्ड रूपवास की ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर, उपखण्ड सीकरी की ग्राम पंचायत डाबक तथा उपखण्ड उच्चैन की ग्राम पंचायत सहना के साथ 27 अप्रैल को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम के वार्ड संख्या 1 व 2 के शिविर राउमावि कमलपुरा भरतपुर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

सफलता की कहानी

शिविर में मौके पर फत्ते सिंह को दिया पट्टा
फत्ते सिंह पुत्र बृजनन्दन जाति सैनी निवासी भूड़ा गेट, डीग ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान में बुधवार को नगरपालिका क्षेत्र डीग में आयोजित शिविर मेें उपस्थित होकर बताया कि वह कई वर्षों से अपने मकान का पट्टा लेने के लिए प्रयासरत था परंतु बहुत कोशिशओं के बाद भी उसका पट्टा जारी नहीं हो पाया। राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर मौके पर ही नगरपालिका डीग के अधिशाषी अधिकारी द्वारा तुरंत जांच करवाई और कैम्प में ही पट्टे से संबंधित समस्त कार्यवाही करते हुए उसका पट्टा जारी कर दिया जिससे उसकी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान शिविर के माध्यम से शीघ्रता से हो गया। फत्ते सिंह ने कहा कि उसका सम्पूर्ण कार्य एक ही स्थान पर होने के कारण वह राज्य सरकार का जीवनपर्यन्त आभारी रहेगा एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प को हमेशा याद रखेगा तथा उसने मौके पर लाभ दिए जाने के कारण बेहद प्रसन्नचित मन से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद दिया।
लाभार्थी सुमन को अल्प समय में मिला 6 योजनाओं का लाभ
सुमन पत्नी रमेश निवासी तहसील नदबई ग्राम पहरसर ने कहा कि मेरे परिवार में 7 सदस्य हैं और मेरे पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी हुई कि राज्य सरकार द्वारा महगांई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 मुख्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। बुधवार को मैंने ग्राम पंचायत पहरसर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प पर जाकर पात्र योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराया जिस पर मुझे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेन्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मौके पर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैंपों के माध्यम से हम गरीबों को महंगाई से राहत देने के जो कार्य राज्य सरकार ने किया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करती हूँ।
लाभार्थी ललिता को मिला 5 योजनाओं का लाभ
ललिता पत्नि रूपसिंह निवासी वार्ड नम्बर 16 कस्वा वैर ने कहा कि  मेरे परिवार में 5 सदस्य हैं और मेरे पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। मुझे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई राहत कैंपों के बारे में अखबार से जानकारी मिली कि कैंपों के माध्यम से मौके पर ही रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पात्र योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिस पर मैं पंचायत समिति वैर में आयोजित शिविर में पहुॅची और मुझे रजिस्ट्रेशन के पश्चात उज्जवला गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना का तुरन्त लाभ मिल गया।