सिलिकोसिस स्वास्थ्य जॉच शिविर में 85 मरीजों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में सिलिकोसिस संभावित मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण व जॉंच उपरान्त सिलिकोसिस प्रमाणीकरण के लिए खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले , भवन निर्माण का कार्य व कपास फेक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए आयोजित होने वाले सिलिकोसिस स्वास्थ्य जांॅच शिविर में आज दिनांक 03 जनवरी 2023 को जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में शिविर का आयोजन किया गया ।
जिला सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार संभावित सिलिकोसिस मरीजों की पहचान व प्रमाणीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा नवीन सिलिकोसिस पोर्टल की शुरुआत की गयी है इसके तहत संभावित सिलिकोसिस रोगी को अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपना ऑनलाईन आवेदन करवाना है संभावित मरीज आवेदन करते समय स्वास्थ्य जॉंच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य जॉंच केन्द्र का चयन कर सकता है ई मित्र से आवेदन पश्चात संभावित सिलिकोसिस मरीज चयन किये गये स्वास्थ्य जॉंच केन्द्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है ।
आवेदन पश्चात मरीज को 21 दिन के भीतर ही चयन किये गये स्वास्थ्य जॉंच केन्द्र पर चिकित्सक के समक्ष उपस्थित होना होता है तय समय में जॉंच केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने के कारण मरीज का आवेदन होल्ड पर रख दिया जायेगा ।
यदि मरीज 21 दिन के बाद अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने जॉंच केन्द्र पर आता है तो संबधित चिकित्सक द्वारा होल्ड किये गये आवेदन को पुनः रि ओपन कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण (चेस्ट एक्स रे) किया जा सकेगा ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रवण राव ने बताया कि दिनांक 03 जनवरी 2023 को 85 मरीज ई मित्र के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में उपस्थित हुए । सभी संभावित मरीजों को चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद एक्स रे करने के लिए रेडियोगा्रफर के पास भेजा गया तत्पश्चात रेडियोगा्रफर द्वारा एक्स रे करने के बाद सभी संभावित मरीजों की एक्स रे पिक्चर्स को रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन हेतु ऑनलाईन भेजा गया । रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन के आधार पर जो संभावति मरीज सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाया जाता है उस मरीज को संबधित चिकित्सक द्वारा सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा ।

सिलिकोसिस प्रमाणीकरण से राज्य सरकार द्वारा मिलने वाल लाभ:-
ऽ जीवित सिलिकोसिस रोगी को प्रमाणीकरण पर 3 लाख रुपये की राशि ।
ऽ मृत्युपरांत के प्रकरण में मृत आश्रित को 2 लाख रुपये की राशि व मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 10 हजार की अतिरिक्त सहायता ।
ऽ सिलिकोसिस ग्रसित रोगी (जीवित) को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1500/- रुपये प्रतिमाह पैंशन एवं मृत्युपरांत प्रकरण में मृत आश्रित को भी पैंशन का लाभ ।
ऽ सिलिकोसिस ग्रसित रोगी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार का लाभ ।
ऽ रसद विभाग द्वारा खाघ सुरक्षा का लाभ ।
ऽ बी.पी.एल चयनित परिवार के समान समस्त लाभ व आस्था कार्ड का लाभ ।