विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि जैसलमेर जिले में 11 जून शुक्रवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को निर्धारित 37 स्थानों जिला अस्पताल श्री जवाहर चिकित्सालय के पास होम्योपैथिक चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा, गांधी कॉलोनी डिस्पेंसरी तथा जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।
डॉ साहू ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगो को जिला मुख्यालय व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 जून शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए 10 जून गुरुवार रात्रि 8 बजे से Selfregistration-cowin-gov-in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे स उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु तक के लोग टीकाकरण सत्र साइट पर निर्धारित कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए समय पर पहुंच कर आवश्यक सहयोग करे