विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 130 बूथों पर अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 26,065 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने 25,000 प्लस का लक्ष्य दिया था जिसे स्वास्थ्य विभाग के वारियर्स ने हासिल कर दिखाया। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि गुरुवार को 25,927 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 138 ने दूसरी डोज लगवाई। 18 प्लस आयु वर्ग में कुल 25,387 युवा पहुंचे वैक्सीन लगवाने जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 666 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,805 व कोवेक्सीन की 678 वाइल उपयोग में ली गई।
शुक्रवार को 119 बूथों पर होगा कोविड टीकाकरण
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 119 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का बंपर कोविड टीकाकरण होगा। विभिन्न केन्द्रों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। पीबीएम अस्पताल, पीएमआर बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, समस्त शहरी पीएचसी-डिस्पेंसरी, ग्रामीण सीएचसी सहित कुल 41 बूथों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा होगा कोविड टीकाकरण। जबकि 43 ग्रामीण केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण होगा। उसी क्षेत्र के निवासी लाभार्थियों का ही टीकाकरण किया जाएगा ताकि ग्रामीण जन ऑनलाइन बुकिंग के चलते वैक्सीन से वंचित न रह जाएं। वहीं 45 प्लस आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र के 33 व 2 शहरी केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण। अधिकांश केन्द्रों पर कोविशील्ड रहेगी उपलब्ध। बीकानेर शहर में सिंधी धर्मशाला, रथखाना व अग्रसेन भवन, गोगागेट में लगेंगे शिविर।