विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मकराना क्षेत्र के सफेद बड़ी ग्राम में नागौर जिले के मनोचिकित्सा विभाग एवम राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ शंकर लाल जी की अगुआई में मनोरोगी को घर जाकर चिन्हित करके जंजीरों से मुक्त करवाया एवम उपचार किया गया। आपको ज्ञात हो की पूर्व में भी दिनांक 10 अप्रैल 2021 को खींवसर क्षेत्र के दातीना ग्राम में नागौर जिले के मनोचिकित्सा विभाग एवम राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनोरोगियों को जंजीरों से मुक्त करवाया गया था।
आज के इस अभियान में डॉ शंकर लाल (मनोरोग विशेषज्ञ, डी. एन.ओ., एन.एम.एच.पी. एवम पी.एम.ओ., जे.एल.एन., जिला चिकित्सालय नागौर); श्री पंकज शर्मा (साइकेट्रिक नर्स); श्रीमती सरोज (ए.एन.एम.); श्री बजरंग लाल (वार्ड असिस्टेंट); एवम आशा कार्यकर्ता ने मनोरोगी को जंजीरों से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
आज के इस अभियान में मनोरोगी बालिका (सरला पुत्री समंदर राम) का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दी गई एवम परिवारजनों को बालिका को जंजीरों से नहीं बांधने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ मिलता रहे जिसके लिए श्रीमती सरोज (एएनएम) को निर्देश दिया गया कि जे एल एन चिकित्सालय नागौर से उक्त बालिका का इलाज समय-समय पर करवाती रहें।