दो पैकेज में 429.10 करोड़ की राशि के प्रस्ताव को मिली तकनीकी स्वीकृति
विनय एक्सप्रेस समाचार,,जयपुर/बीकानेर। बीकानेर शहर के लोगों की दूरगामी पेयजल आवश्यकताओं के मद्देनजर जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के सतत प्रयासों से बीकानेर अरबन वाटर सप्लाई स्कीम के पैकेज-1 व 2 को तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर शहर की दूरगामी आवश्यकताओं के लिए तैयार इस योजना के लिए जलदाय विभाग की तकनीकी समिति द्वारा पैकेज-प्रथम के लिए 182.86 करोड़ रुपये तथा पैकेज-द्वितीय के लिए 246.24 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है। यह कार्य मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में शामिल है।
जलदाय मंत्री ने बताया कि बीकानेर शहर की वर्ष 2052 की जनसंख्या (12.29 लाख अनुमानित) के आधार पर इस योजना का निर्माण किया गया है। इससे वर्तमान में बीकानेर शहर के लगभग 7.70 लाख निवासियों का सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि योजना के पैकेज-1 में बीछवाल क्षेत्र में 2500 मिलियन लीटर का राॅ वाटर रिजर्वायर (डिग्गी) एवं 30 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का पेयजल शोधन संयंत्र तथा 28 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय बनाया जाएगा। इसके अलावा शोभासर क्षेत्र के चकगरबी में 3000 मिलियन लीटर का राॅ वाटर रिजर्वायर तथा 30 एमएलडी का पेयजल शोधन संयंत्र व 28 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय बनाया जायेगा। योजना के तहत इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मिलने वाले जल का शुद्धिकरण करते हुए बीकानेर शहर के दोनों क्षेत्रों के 47 जोन में स्चच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. कल्ला ने बताया इस योजना के पैकेज-2 में 15 उच्च जलाशय एवं 2 स्वच्छ जलाशयों का निर्माण होगा। साथ ही उपभोक्ताओं के 61,800 खराब जल संबंधों को ठीक करने के लिए शहरी क्षेत्र में 45 किलोमीटर डक्टाइल आयरन पाईपलाईन बिछाई जाएगी। साथ ही 528 किलोमीटर वितरण पाईपलाईन बिछाने के साथ ही 83 हजार उपभोक्ताओं के मीटर भी बदले जाने का अलग से प्रावधान किया गया है।