कोरोना महामारी में दानदाताओं के रहे सराहनीय प्रयास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भामाशाहों और दानदाताओं ने प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में आमजन की सहायतार्थ भामाशाहों की ओर से मेडिकल उपकरण भी काफी संख्या मे उपलब्ध कराएं गए है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिला है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रत्येक जिले के चिकित्सा संस्थानों को मेडिकल उपकरण व अन्य आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। डॉ शर्मा शनिवार को पाली जिले के जैतारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन यादगार समिति ट्रस्ट, पावन धान की ओर से उपलब्ध कराए गए हीमो-डायलिसिस यूनिट के लोकार्पण के दौरान यह कह रहे थे।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी सभी जरूरी कदम उठाएं है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य को ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि पाली जिले में राज्य सरकार की ओर से 6 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जो कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर लगाए जाएंगें।
जैतारण सीएचसी में हीमो-डायलिसिस यूनिट के लोकार्पण के दौरान सांसद दिया कुमारी जी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत,  एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।