सामूहिक विवाह अनुदान राशि वितरण में दिलाई थी शिथिलता
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 21 फरवरी 2019 को हुए सामूहिक विवाह की अनुदान राशि वितरण में शिथिलता प्रदान करने पर रविवार को परशुराम सेवा समिति द्वारा ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का अभिंनन्दन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर का पुष्करणा सावा देश और दुनिया में विशिष्ठ पहचान रखता है। यह यहां की वर्षों पुरानी परंपरा का अंग है। आज के दौर में इसकी प्रासंगिकता बढ़ी है। सामूहिक विवाह समारोहों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से अनुदान राशि समय पर नहीं मिल सकी। ऐसे में डॉ. कल्ला के प्रयासों से इसमें शिथिलता दी गई है।
इस दौरान परशुराम सेवा समिति के सचिव किशनलाल ओझा, कर्मचारी नेता महेश व्यास, सुशील किराडू, मोटू लाल हर्ष, बद्री प्रसाद ओझा, रामदेव छंगाणी, विष्णु दत्त व्यास, युगल किशोर छंगाणी, विशम्बर व्यास, मुन्ना भादाणी, शिवकुमार व्यास, गोपाल दास पुरोहित आदि लोगो ने ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला का अभिनदंन किया।