विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड वेक्सीनेशन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर नर्सिंग कार्मिको एवम आमजन के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान शाखा की दो दिवसीय नेशनल वेबिनार रविबार को संपूर्ण हुईl प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि कोविड वेक्सीनेशन के ऊपर “डाँट हेजीटेट, डू वेक्शीनेंट ” थीम पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार के दूसरे दिन भी हज़ारों प्रतिभागियों ने लाइव सेशन मे भाग लिया! आज के सेशन के उद्घाटन समारोह मे इंडियन नर्सिंग कौंसिल के सदस्य एवम ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डा जोगेंद्र शर्मा ने कोविड महामारी के दौरान नर्सिंग शिक्षक संवर्ग द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की एवम सरकारो द्वारा नर्सिंग संवर्ग की उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया एवम इस उपेक्षित बातावरण के बाबजूद नर्सिंग शिक्षक संघ द्वारा वेबिनार के द्वारा किये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की!
रविबार को गुणवत्ता पूर्ण वेक्सीनेशन विषय पर पाली जिलाध्यक्ष के सी सैनी ने व्याख्यान दिया , इसके पश्चात चिकित्सा निदेशालय के सयुक्त निदेशक राजपत्रित डा सुशील परमार एवम एसोसिएशन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष डा बाबूलाल शर्मा द्वारा “वेक्सीनेशन एवम लोगो की संवेदनशीलता” विषय पर चर्चा करते हुए वेक्सीनेशन मेनेजमेंट को बताया तत्पश्चात राजस्थान टीकाकरण की उप निदेशक डा मनीषा चौधरी द्वारा कोविड वेक्सीन के लॉजिस्टिक एवम कोल्ड चेन मेनेजमेंट पर प्रकाश डालते हुए वेक्सीनेशन के निर्माता से टीकाकरण केंद्र तक किस प्रकार से वेक्सीन को पहुँचाया जाता है किस प्रकार से स्टोर किया जाता है पर चर्चा की! वेबिनार के अंतिम सत्र में डा वीरेंद्र चौधरी द्वारा “कोविड वेक्सीनेशन के विषय मे मिथ्या अवधारणाएँ एवम वास्तविकता ” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया । संभाग के अध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ द्वारा वेबिनार में जुड़े प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए गए।अंत मे एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डा फारुख खां, नेशनल सेक्रेटरी डा मनीष कुमार, नेशनल ट्रेजरार पूनम सिंह ने राजस्थान प्रदेश कमिटी को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
संभाग से सभी पदाधिकारियों, नर्सिंग शीक्षको एवं स्टूडेंट्स ने वेबिनार में भाग लिया।