विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मदनलाल भाटी जिला एवम् सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोज कुमार गोयल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा केन्द्रीय कारागृह तथा महिला कारागृह, बीकानेर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
उपस्थित महिला एवम पुरूष बंदीगण को प्रशिक्षु बंदी द्वारा योग करवाया गया। मनोज कुमार गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में कोराना वायरस से उत्पन्न महामारी से बचाव के लिये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सर्वत्र चर्चा हो रही है प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये योग व वृक्षारोपण को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। योग को बढावा देने एवम् स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाने के लिये विश्वभर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंध स्थापित करने का सरल तरीका है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर उक्त शिविर में कारागृह अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्वु, अल्लादीन खॅा जेलर, रूग्गाराम, सुरेन्द्र सिंह मुख्य प्रहरी व कन्हैया लाल प्रहरी तथा कारागृह का स्टाफ मौजूद रहा।