काश्तकार घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे जमाबंदी, खेत के नक्शें व गिरदावरी नकल : जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकाॅर्ड माॅर्डनाईजेशन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन उपलब्ध होंगे राजस्व रिकाॅर्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकाॅर्ड माॅर्डनाईजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व रिकाॅर्ड को आॅनलाइन किया जा रहा है। डाॅ. सोनी ने बताया कि ऑनलाइन तहसीलों में आम काश्तकार घर बैठे जमाबंदी, खेतो के नक्शें एवं गिरदावरी नकल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसमें काश्तकार द्वारा प्रस्तुत ई-साईन राजस्व रिकाॅर्ड किसी भी कार्यालयध्न्यायालय में मान्य होंगे।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन तहसीलों में पटवारी से राजस्व रिकाॅर्ड प्रस्तुत करने हेतु ई-साईन युक्त राजस्व रिकाॅर्ड निर्धारित शुल्क के साथ अपना खाता वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर या धरा ऐप्प से स्वयं या ई-मित्र से प्राप्त कर सकते है तथा केवल देखने के लिए बिना किसी शुल्क देख सकते है। ऑनलाइन तहसीलों में नामांतरकरण भी ऑनलाइन ही दर्ज हो रहे है। जिसके अंतर्गत काश्तकार अपना खाता वेबसाईट पर नामांतरकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है।

साथ ही पंजीयन दस्तावेज पटवारी को उपलब्ध करवाने की आवश्यकता नहीं रहती। जैसे ही पंजीयन कार्यालय में किसी कृषि भूमि का पंजीयन होता है, स्वतः ही नामांतरकरण दर्ज हो जाता है। इस संबंध में डाॅ. सोनी ने बताया कि आमजन अपने क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाओं को अधिक से अधिक उपयोग में लेकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।