विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वैटस वर्ड वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर मेंबर डा.राहुल जांगिड़ नरहड़ ने बताया कि मेनका गांधी के अमानवीय, अपमानजनक व्यवहार एवं गाली सूचक अपमानित शब्दों का इस्तेमाल करके पशु चिकित्सकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा कर खुद की मानसिक स्थिति का परिचय दिया ।
एक ऑडियो में मेनका गांधी कथित तौर पर एक डॉक्टर से एक कुत्ते के इलाज के संबंध में बात करती सुनाई दे रही हैं। इस दरमियान वह डॉक्टर के लिए कथित तौर पर कुछ अपशब्द भी इस्तेमाल किए हैं।
देशभर में पशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है। देशभर के विभिन्न पशु चिकित्सा से जुड़े डॉक्टर्स के संगठनों ने इसका विरोध किया है।