श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जयगच्छाधिपति 12वें पट्टधर आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज का 61वां दीक्षा दिवस तप-त्याग पूर्वक मनाया गया। दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम गुरुवार प्रातः संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर में अलग-अलग जगह घूमकर मूक पशु-पक्षियों की सेवा की। तत्पश्चात गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक आचार्य जयमल जैन मार्ग स्थित जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप किया गया। सभी उपस्थित महानुभावों को ललितकुमार, विदित, निमित सुराणा परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गयीं। दीक्षा दिवस पर श्रावक-श्राविकाओं ने घर बैठे सामूहिक एकासन-उपवास के राष्ट्रीय आयोजन में भी भाग लिया। इस मौके पर प्रकाशचंद बोहरा, किशोरचंद ललवानी, हरकचंद ललवानी, पुष्पा ललवानी, ललिता छल्लानी सहित अन्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहें।
मुनि डॉ.पदमचंद्र महाराज का दीक्षा दिवस शुक्रवार को
संघ प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि शुक्रवार को मुनि डॉ.पदमचंद्र महाराज का 34वां दीक्षा दिवस मनाया जाएगा। दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप किया जाएगा। वहीं, जीव-दया का भी विशेष आयोजन किया जाएगा।