डॉ. कल्ला ने दिए शीघ्र प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा पीबीएम अस्पताल में बनने वाले मेडिसिन विंग के निर्माण कार्य की शूरूआत शनिवार को ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जेसीबी मशीन चलाकर की।
डॉ. कल्ला ने श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री के.एल. मूंधड़ा द्वारा करवाए जा रहे सामाजिक सरोकार के इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने आर्किटेक्ट कुणाल वैद्य एवं कॉन्ट्रेक्टर शैलेन्द्र यादव से प्रोजेक्ट के सम्बंध में चर्चा की तथा इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिसिन विंग बनने से बीकानेर सम्भाग सहित आसपास के राज्यों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। इसमें भामाशाहों के योगदान को भी हमेशा याद रखा जाएगा।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यह मेडिसिन विंग का भवन 203145 स्क्वायर फिट भूभाग पर बनेगा। इस विंग में ग्राऊंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, द्वितीय फ्लोर का निर्माण होगा और भविष्य में हॉस्पिटल के विस्तार हेतु नींव में 2 फ्लोर की अतिरिक्त स्ट्रेंथ दी जा रही है। इस विंग का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रंजन माथुर, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही, डॉ. बालकिशन गुप्ता, डॉ. धनपत कोचर, डॉ संजय कोचर, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. हरदेव नेहरा, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, बी.जी. व्यास, विनोद जी जोशी, पार्षद आदर्श शर्मा, वीरेंद्र किराड़ू, कुन्दनमल बोहरा, अश्विनी पचीसिया, पवन पचीसिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |
प्रदूषण को रोकने में ई-बाइक कारगर-डॉ.कल्ला
ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला ने धारणिया ऑटो मोबाईल का किया उद्घाटन
बीकानेर,26 जून। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को लाल कोठी स्थित धारणिया ऑटो मोबाईल शोरूम का उद्घाटन किया।
इस दौरान डॉ कल्ला ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में परिवर्तन, समय की मांग है। ई-बाइक्स के जरिए प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। डॉ.कल्ला ने नये शोरूम की शुरुआत के लिए धारणिया परिवार को बधाई दी।
धारणिया ऑटोमोबाइल के संचालक ओमप्रकाश धारणिया ने बताया कि शोरूम में ई-बाइक्स के साथ रेसलर बाइक्स, होम अप्लायंसेज सामान उपलब्ध है।
इस दौरान एरिया मैनेजर आकाशदीप, प्रेम धारणिया, श्रीकृष्ण धारणिया, ओम धारणिया, राकेश धारणिया व तोलाराम सियाग मौजूद रहे।