बीकानेर में एक दिन में रिकॉर्ड 34,279 को लगा मंगल टीका
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा ने 1,524 टीकों के साथ राजस्थान में अब तक 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड अपने नाम करवा लिया है। जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को 194 बूथों पर अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 34,279 का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। कलेक्टर मेहता ने चिकित्सा विभाग सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है।सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन भी वैक्सीन वॉरियर्स ने जम के काम किया। 31,020 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,259 ने दूसरी डोज लगवाई। 18 प्लस आयु वर्ग में कुल 29,257 युवा पहुंचे वैक्सीन लगवाने जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,916 व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई।
सोमवार को 78 बूथों पर होगा कोविड टीकाकरण
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 78 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का बंपर कोविड टीकाकरण होगा। पीबीएम अस्पताल, पीएमआर बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, शहरी पीएचसी-डिस्पेंसरी सहित कुल 14 बूथों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा होगा कोविड टीकाकरण। जबकि 31 ग्रामीण पीएचसी व उपकेंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण होगा, इनमे शत प्रतिशत कोविशिल्ड उपलब्ध रहेगी। 12 शहरी सहित कुल 30 केन्द्रों पर 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का होगा कोविड टीकाकरण। 3 केन्द्रों पर कार्यालय स्थल संबंधी बूथ रहेंगे।