विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। पिछले दस वर्षों से अधिक समय तक अध्यापन का अनुभव रखने वाले शहर के प्रतिष्ठि शिक्षक जे.एस. (जगदीश सेवग) सर जिनसे शिक्षा प्राप्त कर हजारों अभ्यर्थियों ने नीट, जेईई, आईआईटी में अपना चयन करवाया है, कल सुबह सवा दस बजे एवं दोपहर 2ः30 बजे से नीट परीक्षा 2022 की तैयारी करवाने के लिए अपना नया ऑनलाइन बैच स्टार्ट कर रहे हैं। इस बैच में 12वीं पास हिन्दी एवं इंग्लिश माध्यम के विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर सकते है। हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम के अलग अलग बैच लगाए जाएगें।
बैच प्रारम्भ से पहले मीडिया से बात करते हुए जेएस सर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अपने सपनों को पुरा करने से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं होने चाहिए, क्लासेज पूर्ण इंटरेक्टिव रहेगी इसमें विद्यार्थी ऑन स्पाॅट अपने डाउट क्लियर कर पाएगें, प्रश्न पूछ पाएगें। नीट 2022 की तैयारी के विषय और बैच के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 8233144643 एवं 6375349853 मोबाइल नम्बर सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।