हरियाली सन्देश मिशन के अंतर्गत द ग्रीन फलोदी द्वारा वृक्षारोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार जोधपुर/फलोदी। द ग्रीन फलोदी द्वारा प्रारम्भ किए गए हरियाली सन्देश मिशन के प्रथम चरण के अंतर्गत आज ।अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे जोधपुर चौराहा से अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान ने वृक्षारोपण कर मिशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खान ने कहा कि द ग्रीन फलोदी की युवा टीम ने यह विशेष कार्यक्रम हाथ में लिया है जिससे जगह जगह युवा प्रेरणा लेंगे। प्रथम चरण में जोधपुर चौराहा फलोदी से सांई धाम लोर्डियां तक सड़क के दोनों और वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधों के लिए मिट्टी के घड़ों से सिंचाई से प्रभावित होकर खान ने कहा कि इस तकनीक का अधिकतम प्रसार किया जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सेवानिवृत रोडवेज आगार प्रबंधक फलोदी कन्हैयालाल व्यास ने भी विचार व्यक्त करते हुए टीम का हौसला बढ़ाया, उन्होंने 100 पौधे देने किघोषणा की। व्याख्याता मनमोहन पुरोहित ने कहा कि घड़े भरने के लिए टैंकर द्वारा पानी लाने की आवश्यकता रहेगी इस लिए उन्होंने 51 टैंकर जल की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
ग्रीन फलोदी के महेश जोशी ने बताया कि फिलहाल चुंगीनाका संस्था के ललित बोहरा, जितेंद्र जोशी, राजेन्द्र व्यास, मुकेश आचार्य,सौरभ व्यास,चंदन ओझा,जयप्रकाश सोलंकी,पार्थ पुरोहित,हार्दिक जोशी, उपस्थित रहे।