जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दिए निर्देष
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर संचालित किए जा रहे मिषन अंगेस्ट कोरोना के साथ-साथ हमें नियमित चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ रखने पर भी काम करना होगा। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैक्टर स्तर पर रिव्यु बैठक लें। यह निर्देष जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर से ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि हर गुरूवार को आयोजित किए जाने वाले एमसीएचएन डे की मॉनिटरिंग हो।
टीकाकरण को लेकर निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिषत पूर्ति हो, इसके लिए संबंधित सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैक्टर लेवल पर रिव्यु बैठकें आयोजित करें, जिसमें महिला एवं बाल विकास के स्थानीय अधिकारी व कार्मिक का पूरा सहयोग लेवें। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति अथवा मरीज को मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि संबंधित ब्लॉक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर लॉ परफोरमेंस वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लें और उन्हें कार्य में प्रगति लाने के लिए चेताएं व इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें। वीडियो कांफ्रेसिंग को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया व जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुष्ताक अहमद ने भी संबोधित करते हुए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। वीडियो कॉफ्रेसिंग में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नागौर के बीसीएमओ डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, बीएनओ मनोज व्यास आदि मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम तथा बीएनओ व सरकारी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने वीडियो कॉफ्रेसिंग में भाग लिया।