विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा के लम्बित प्रश्नों के उत्तर 15 अगस्त तक देना सुनिश्चित करें। श्री आर्य शुक्रवार को शासन सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग की बैठक में 14वीं विधानसभा के समस्त सत्रों तथा 15वीं विधानसभा के प्रथम से षष्टम सत्र तक के विधानसभा प्रश्नों की 6 जुलाई 2021 तक की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि 30 दिवसों की समय सीमा वाले विधानसभा प्रश्नों का ज्यादा समय तक लम्बित रहना उचित नहीं है। सभी विभाग अपने पास आये प्रश्नों के जवाब नियत समय सीमा में देना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन से सीधे जुड़े विभागों के पास विधानसभा प्रश्न अधिक संख्या में आते है, इन विभागों को इस ओर अधिक ध्यान देना होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि आपसी तालमेल व सामंजस्य रखते हुए विभागों को चाहिये कि अपने विधानसभा प्रश्नों के साथ साथ उनके पास अन्य विभागों से आये विधानसभा प्रश्नों के जवाब भी शीघ्र देने के प्रयास करें।
प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अश्विनी भगत ने बताया कि बैठक में शामिल 31 विभागों के कुल 8579 प्रश्न विधानसभा में लम्बित हैं तथा शेष 51 विभागों के 681 प्रश्न विधानसभा में लम्बित हैं।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं सचिवों ने भाग लिया और अपने-अपने विभागों में लम्बित तथा अभी तक निस्तारित किये गये विधानसभा प्रश्नों के जवाबों के संबंध में जानकारी दी।