विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। लेबनान स्थित भारतीय दूतवास द्वारा मध्यप्रदेश व राजस्थान राज्यों की सहभागिता से एक आॅनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया, इस सेमीनार का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना था।
सेमीनार का शीर्षक था ‘‘अतुल्य भारतः आपके पंसदीदा पर्यटक स्थल, किरणकेन्द्र राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान‘‘ । सेमीनार में श्रीमति गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, राजस्थान मुख्य वक्ता थी। श्रीमति राठौड़ ने अपने भाषण में प्रतिभागियों का राजस्थान में किये जा रहे पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया।इसके बाद सेमीनार में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्रीमति राठौड़ ने पर्यटन विभाग द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख दिया।
सेमीनार में लेबनान में पर्यटन के क्षेत्र से जुड़ा एक चुनिंदा समूह तथा एसोसिएशन आॅफ ट्रेवल एण्ड टूरिज्म ऐजेन्टस् इन लेबनान (ए.टी.टी.ए.एल.) के प्रतिनिधि सम्मिलत हुए।