विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पर्यटन विभाग राजस्थान और फिक्की राजस्थान राज्य परिषद की संयुक्त संगति में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का शीर्षक था नए नॉर्मल में पर्यटन का मानचित्र, इस वेबीनार में निर्देशक पर्यटन श्री निशांत जैन तथा पर्यटन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे। वेबीनार में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद पर्यटन क्षेत्र के समक्ष आई अनेक चुनौतियों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श हुआ तथा सभी वक्ताओं ने अपने सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए अपने वक्तव्य में श्री निशांत जैन ने कहा कि राज्य सरकार और पर्यटन विभाग अनेक चुनौतियों का सामना करने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है तथा राज्य सरकार ने पर्यटन से जुड़े सभी को क्रमिकों के लिए अनेक सुविधाओं का प्रावधान किया है, जिससे पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिलेगा ।अंत में सभी वक्ताओं ने वेबीनार में हुई चर्चा पर अपना संतोष व्यक्त किया और इस आशा के साथ कोविड-19 की दूसरी लहर द्वारा पैदा हुई परिस्थितियों का पर्यटन विभाग सकारात्मक रूप से सामना करेगा।