गांव के अस्पताल पर उकेरे कोरोना जागरूकता संदेश

Bhurmal Soni

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना बीकानेर में शिक्षक ने क्वारेटिंन सेन्टर में डयूटी के दौरान अपनी कला के हुनर का उपयोग ग्रामीणों को कोरोना से जागरूक करने में उपयोग किया। कला शिक्षक भूरमल सोनी पलाना गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह पर कार्टून व संक्रमण रोकने व बचाव के लिए भित्ति चित्र बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। घर में रहिए सुरक्षित रहिए, मास्क अवश्य लगाएं, आपस में एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, सावधानी ही सुरक्षा है, हाथों को बार बार धोते रहें आदि संदेश अपनी तूलिका से चित्रों के माध्यम से बनाकर अपना राजकीय सामाजिक दायित्व निभाने लगे हैं।

painter bhurmal soni

उप स्वास्थ्य केन्द्र पलाना कि डाॅ. मेघा सहारण ने स्वयं पेंटिंग कार्य में शिक्षक का सहयोग करते हुए सराहना की। अस्पताल के सभी स्टाफ ने शिक्षक के इस प्रयास को अच्छा बताया। पलाना उपस्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर बनाये गये कोरोना के कार्टून से अनपढ़ ग्रामीणों, औरतों, बच्चों में भी जागरूकता होगी। क्वारेटिंन सेंटर के प्रभारी अजय पूनिया ने भी शिक्षकों के दोहरे दायित्व निभाने पर कला शिक्षक भूरमल सोनी व शारीरिक शिक्षक बुलाकी हर्ष को धन्यवाद देते हुए सराहना की। दोनों शिक्षक कोरोना वारियस का कार्य गांव में पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com