चिकित्सा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन काउंसलिंग के स्थगन आदेश को लेकर नवनियुक्त नर्सेज कार्मिकों में रोष : डेलीगेशन ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान द्वारा जारी एक आदेश के विरूद्ध नर्सिंग भर्ती 2018 में चयनित नर्सिंग कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। नर्सेज संगठन के पवन मीना बताया की निदेशालय द्वारा नर्सिंग भर्ती 2018 ऑनलाइन काउंसलिंग सूची दिनांक 30/7/2021 को जारी की गयी थी जिसे 3 दिन बाद 2 अगस्त को स्थगित कर दिया गया है, निदेशालय के इस आदेश से कई महिला नर्सिंग कार्मिकों सहित हजारों नर्सेज कार्मिकों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए एक ज्ञापन निदेशक (अराजपत्रित) मुकुल शर्मा को सौंपा है। साथ ही नर्सेज डेलीगेशन ने इस मुद्दे पर मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य से भी मुलाकात की।

नर्सेज कार्मिकों ने ज्ञापन मे बताया है कि दिनांक 30 जुलाई को जारी पदस्थापन सूची में 12000 नर्सिंग कार्मिकों को मैरीट के अनुसार पदस्थापन किया गया था और किन्हीं कारणों से निदेशक;अराजपत्रितद्ध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा दिनांक 2 अगस्त को स्थगित आदेश अचानक निकाला गया। सूची जारी होने के 3 दिवस के भीतर प्रदेश के अधिकांश नर्सेज कार्मिकों ने रिलीव होकर नियुक्ति स्थान पर कार्यग्रहण कर चुके है। इस स्थिति में नर्सेज कार्मिकों ने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया है कि जिन कार्मिकों को आपत्ति है उनकी परिवेदनायें प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाना चाहिए। तथा जिन कार्मिको को सूची को लेकर कोई आपत्ति नहीं है उनको आंवटित स्थान पर नियुक्ति दी जानी चाहिए।
उक्त मामले से जुड़े स्थगन आदेश को निरस्त कर हजारों नर्सिंग कार्मिकों को राहत पहूंचाने की मांग की गयी।