ग्राम्यांचलों में सड़क सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता से जारी – शाले मोहम्मद

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर घर.परिवार को खुशहाल बनाने तथा आंचलिक विकास की धाराओं को मजबूती देने का आह्वान किया है और कहा है कि जनता की जितनी अधिक भागीदारी होगी, उतना क्षेत्र की अधिक तरक्की होगी।

 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम्य सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में यह आह्वान किया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने तीन ग्राम्य सड़कों का शिलान्यास पट्टिका अनावरण कर किया। इनमें केसुलापाड़ा से बांधेवा तक 150 लाख रुपए से 5 किमी सड़क , बांधेवा से दादा चांद मोहम्मद की दरगाह तक 60 लाख की लागत से 2 किलोमीटर तथा नई भीखोड़ाई से बरसानी तक 109.8 लाख की लागत से बनने वाली 3.66 किमी ग्रामीण ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा।

सड़कों को बेहतर नेटवर्क

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुविधाओं के विस्तार एवं विकास की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है और इससे दूरदराज के ग्रामीण अंचलों तक सड़क सुविधाओं की दृटि से बेहतर नेटवर्क स्थापित हो रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।

ग्रामीण विकास को मिलेगा सम्बल

उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में ग्रामीण सड़कों एवं सम्पर्क सड़कों के विकास एवं विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और इससे आने वाले समय में ग्रामीणों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के विभिन्न आयामों को सम्बल प्राप्त होगा तथा बुनियादी लोक सेवाओं एवं सुविधाओं का अपेक्षाकृत और अधिक लाभ दुर्गम एवं दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा।

मरुस्थलीय क्षेत्रों पर सरकार की विशेष निगाह

शाले मोहम्मद ने मरुस्थलीय क्षेत्रों में जन.जन से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार द्वारा जारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इन इलाकों का प्राथमिकता से विकास करने के लिए चौतरफा प्रयासों में जुटी हुई है और इन प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रधान दौली रणवीरसिंह गोदारा, पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, सरपंच रहिमा बरकत खां, धन्नाराम सहित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।