अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में की जन सुनवाईए

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कोशिशें जारी : शाले मोहम्मद

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि सरकार आम जन की तकलीफों को दूर कर विकास की दिशा-दृष्टि देने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए शान-प्रशसन के स्तर पर समस्या समाधान का बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया हुआ है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान बांधेवा सहित विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई के दौरान यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को तसल्ली से सुना तथा इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाकर ग्रामीणों को राहत दी जाए।

उन्होंने कहा कि हर विभाग यह प्रयास करे कि उससे संबंधित हर प्रकार की हल हो सकने लायक समस्या का समाधान विभागीय स्तर पर हो जाए ताकि ग्रामीणों को आगे नहीं जाना पड़े। इसके लिए विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों को सख्ती से पाबंद करें तथा विभागीय समस्या निवारण तंत्र की खुद मोनिटरिंग करते रहें।