स्व. अनिता शेखावत की याद में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकाणा ब्लड सेवा समिति रजि. द्वारा मंगलवार को स्व. अनिता शेखावत की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में महिला वर्ग और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने रक्तदान से पुण्यात्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह रक्तदान शिविर महिला शक्ति के नाम रहा कुल 27 यूनिट ब्लड रक्तदात्रियों द्वारा दिया गया। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि रक्तदान शिविर की शुरूआत स्व. अनिता शेखावत जी के तेलचित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर की गई। रक्तदाताओं के पंजीकरण और सर्टिफिकेट का कार्य रक्तदात्री नन्दिनी चाण्डक, हीरल चाण्डक एवं रतन प्रकाश जोशी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया क्योंकि पुण्यात्मा की परलोक सिधारने पर उम्र 52 साल रही थी तब यह आंकड़ा पवित्र माना गया।


शहर आईटी सैल प्रभारी रविशंकर ओझा के अनुसार इस रक्तदान शिविर में समिति कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने अपनी धर्मपत्नी अंजलि चाण्डक और सुपुत्र सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित चाण्डक के साथ अपना 83वां रक्तदान दिया। नियमित रक्तदात्री एवं पर्वतारोही डॉ सुषमा मगन बिस्सा, अनुराधा आचार्य और 23 अन्य रक्तदात्रियों के साथ, रक्तदात्री कविता देवेन्द्र सारस्वत और रेडियोलॉजिस्ट विक्रम ने पीबीएम ब्लड बैंक में अपना लाइव रक्तदान दिया। रक्तदान शिविर में समिति पदाधिकारी रवि व्यास पारीक, इन्द्र कुमार चाण्डक और प्रबुद्धजनों में समाजसेवी एवं रक्तमित्रांगना आशा रवि पारीक, अर्चना सक्सेना, श्रीमती कैलाश चौधरी, पूजा मोहता आदि ने सभी रक्तदात्रियों और रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी, शहर अध्यक्ष मुकुन्द ओझा सारस्वत, शहर उपाध्यक्ष तरूण सिंह शेखावत, शहर सचिव सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, शहर सह सचिव अनिरुद्ध चाण्डक, मुकुल डागा, प्रदीप सिंह रूपावत, आईटी सैल के भैरूरतन ओझा और शहर मंत्री नरेश सारस्वत आदि ने शिविर में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। पीबीएम राजकीय ब्लड बैंक टीम के वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में टीम ने रक्तदान ब्लीड का कार्य किया। समिति आगे भी लाइव रक्तदान और रक्तदान शिविर का कार्य करती रहेगी।