अगस्त क्रांति सप्ताह – गुरूवार को सफाई एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम सिटी पार्क जैसलमेर में

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के तहत जिले में 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह‘‘ एवं 20 अगस्त से 26 अगस्त तक ‘‘सद्भावना सप्ताह‘‘ मनाया जायेगा।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर अगस्त क्रांति सप्ताह व सदभावना सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सोंपे एवं निर्देश दिए की वे सभी कार्यक्रम गरिमामय ढंग से आयोजित करावें एवं सभी कार्यक्रमों के बैनर तैयार कर उसे डिस्प्ले भी करें।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गुरूवार, 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे सिटी पार्क जैसलमेर में सफाई एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए आयुक्त नगर परिषद सफाई व श्रमदान संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे श्रमदान कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होंवें।

शुक्रवार को संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सप्ताह के तहत 13 अगस्तशुक्रवार को सांय 4 बजे नगर परिषद सभागार में अगस्त क्रंाति एवं गांधी जीवन दर्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीप्राचार्य राजकीय महाविद्यालय एवं बालिका महाविद्यालय तथा आयुक्त नगर परिषद को दायित्व सोंपे है।

सद्भावना सप्ताह की शुरूआत 20 अगस्त से

जिला कलक्टर ने बताया कि सद्भावना सप्ताह की शुरुआत 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे हनुमान चौराहा गांधी जी की प्रतिमा से गोपा चौक तक नशामुक्ति रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेरमुख्य जिला शिक्षा अधिकारीजिला खेल अधिकारीसहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारितासर्कल ऑर्गेनाइजर भारत स्काउट गाईड को दायित्व सोंपा है।

23 अगस्त को नशामुक्ति एवं सामाजिक सरोकार पर संगोष्ठी का आयोजन

 जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सदभावना सप्ताह के तहत 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे नगर परिषद सभागार जैसलमेर में नशामुक्ति एवं सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रखा गया हैं। इस आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीमुख्य जिला शिक्षा अधिकारीसहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारीप्राचार्य बालिका महाविद्यालय तथा आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर को दायित्व सौंपा है।

25 अगस्त को आत्मशुद्धि उपवाह एवं समापन समारोह

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 अगस्त को सांय 7 बजे हनुमान चौराहा गांधी दर्शन के आगे आत्मशुद्धि उपवास एवं गांधी भजन के साथ ही संगोष्ठी व सप्ताह समापन समारोह का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषदमुख्य जिला शिक्षा अधिकारीप्रधानाअध्यापक अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयउपनिदेशक महिला एवं बाल विकाससहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व प्राचार्य बालिका महाविद्यालय व आयुक्त नगर परिषद को दायित्व सौंपा है।

कार्यक्रम के दौरान कोविड स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मास्कसेनेटाईजर आदि की व्यवस्थाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी।