जल जीवन मिशन को समन्वय के साथ आगे बढ़ाए: जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलक्टर सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की दसवीं मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबन्धित अधिकारियों तथा डीडब्लयूएसएम के सदस्यों से घर-घर जल पहुंचाने के संबंध में स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तुस्थिति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन व ग्राम कार्य योजना बनाने, बैंक खाता खोलने, पीआरए कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एफएचटीसी के लक्ष्य की प्राप्ति करने तथा स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य भवनों में पेयजल व्यवस्था के लिए पाईप लाइन से नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए। इसके अलावा टेण्डर संबंधी कार्यो पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. सोनी ने शिक्षा विभाग के सीडीईओ को निर्देशित किया कि कोई भी स्कूल पेयजल से वंचित नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए गांवों में संबंधित ग्रामसेवक से मिलकर नल कनेक्शन हेतु कार्य में गति लाएं। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यकारी एजेंसी आईएसए के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि गांवों में अतिशीघ्र बैंक खाते खुलवाएं।


बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जल जीवन मिशन के सदस्य सचिव जगदीशचन्द्र व्यास ने बताया कि 2 अक्टूबर से हर आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थ्य भवन में पाइप लाइन द्वारा जल की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए विभाग प्रयासरत है। इसके अलावा कोई भी राजकीय शैक्षणिक संस्थान पेयजल से वंचित नहीं होगा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर हीरालाल मीणा, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट एमपी सोनी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकरामाराम चोयल, उपनिदेशक कृषि विस्तार शंकरराम बेड़ा, डीएफओ ज्ञानचंद मकवाना, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह, पशुपालन विभाग से डॉ. रामजीत भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा, अधीशासी अभियंता मदनलाल मीणा एवं मोहनलाल कड़ेला, रामरतन, जिला आईईसी सलाहकार मो. शरीफ छीपा, आईएसए प्रतिनिधि विजय गौड़ आदि मौजूद रहे