स्वच्छता, समानता व समर्पण के साथ चलने का लिया प्रण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर अगस्त से अक्टूबर तक जिले में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने वर्चुअल बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल की पालना का ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को आमजन तक पहंुचाने के लिए इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिसमें 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें हिन्द स्वराज अपनाओ, सामाजिक सरोकार बढाओ, रैलियां एवं संगोष्ठियों का आयोजन, श्रमदान आदि आयोजन होंगे।
इस प्रकार 20 अगस्त से 26 अगस्त तक सद्भावना सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति अभियान एंवं सामाजिक सरोकार सप्ताह, आत्मशुद्धि हेतु उपवास कार्यक्रम एवं विद्यालय स्तर पर या संस्थावार जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी भजन, एकल व सामूहिक गीत गायन के कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से सम्बन्धित लघु नाटिकाएं, कठपुतली कार्यक्रम, फिल्मों का प्रदर्शन, निबन्ध लेखन, भाषण जैसी गतिविधियां होंगी। वहीं 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें गांधीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का ब्लॉक स्तर पर एवं पंचायत समिति स्तर पर या विद्यालय स्तर पर आयोजन किया जाएगा।
नेहरु पार्क में किया पौधरोपण
जिले में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगरपरिषद के नेहरु पार्क में पौधरोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन, गांधी दर्शन समिति के हीरालाल भाटी, दिलफराज खान आदि ने पार्क में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर गांधी दर्शन समिति के हीरालाल भाटी ने कहा कि स्वच्छता की शिक्षा और जागरूकता कोरोनाकाल में अधिक आवश्यक है। इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हाथों की स्वच्छता और अन्य स्वच्छता उपाय बुनियादी और एकमात्र उपाय हैं। उन्होंने आमजन से आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की भी अपील की।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने शहरवासियों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक के एकल उपयोग के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, और इसका कम से कम उपयोग करने की अपील की। नगरपरिषद कार्मिको ने समुदाय और राष्ट्र की बेहतरी के लिए स्वच्छता और इसके संबंध में प्रतिबद्धता की भावना पैदा करना और व्यवहार में बदलाव लाने का संकल्प लिया।
जिला परिषद में विचार गोष्ठी का आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला परिषद में गांधी दर्शन का जीवन में महत्व विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह महोत्सव मौजूदा पीढ़ी को उन सपनों, आशाओं तथा अपेक्षाओं की याद दिलाएगा, जिन्हें हम भारत के लोग अपने दिलों में लिए हुए रहे थे।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने कहा कि पूरे जिले में महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके जरिए देशभक्ति का संदेश देने और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यह अवसर देता है कि हम भविष्य पर निगाह रखते हुए देश की आजादी के संघर्ष के गौरवशाली इतिहास को भी याद रखें। अपनी कमजोरियों को जानें व उनका आकलन करें एवं आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ें। भारत के पास गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है जो हमें ऊंची उड़ान भरने के लिए शक्तिशाली पंख देती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की सार्थकता सिद्ध करने के लिए शोषित व पीड़ित वर्ग को ऊपर लाना होगा। तभी गांधी के सपनों को साकार कर सकेंगे।
इस मौके पर युवाओं ने फर्ज उतारियों भारत मात रो, कर्ज चुकायों भारत मात रो तथा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर गांधी दर्शन समिति के दिलफराज खान तथा पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन, सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत, जिला खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, विकलांग सेवा समिति के पापालाल, भजनलाल, कैलाशसिंह व स्काउट गाइड की गजराज आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।