वितरित किए हेलमेट, प्याऊ व 50 बैंचों का किया उद्घाटन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा स्वाधीनता दिवस पर अनेक सेवा कार्य तथा प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि पूगल रोड स्थित बजरंग धोरा धाम में निर्माण करवाए गए रोटरी ग्रीन पार्क का उद्घाटन किया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया।
सचिव रामावत ने बताया कि सर्किट हाउस के पास महावीर पार्क में शहर में विभिन्न स्थान पर विश्राम हेतु सीमेंट की बनी 50 बैंचों का उद्घाटन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए हेलमेट वितरण भी किया गया। उक्त कार्यों में विशेष अतिथि प्रांतपाल डिस्ट्रिक्ट संजय मालवीय तथा आगामी प्रांतपाल डिस्ट्रिक्ट राजेश चूरा के सान्निध्य में किए गए। उक्त सेवा कार्यों में पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, असिस्टेंट गवर्नर विमल चांडक गुलाब सोनी, सुरेश राठी, मोहित करनाणी, श्रीलाल चांडक, प्रभु सेन, महेंद्र साध, आलोक थिरानी, जितेंद्र आचार्य, ऋषि आचार्य, अशोक मोदी, हेमंत शर्मा, पवन सुथार, आशीष चूरा, मुरली पंवार, वेदप्रकाश सोनी, वीर आर्य, रमेश भाटी, विकास पंचारिया, रामरतन धारणिया, नवरत्न अग्रवाल, राम चांडक, आनंद चांडक व राजेश पारीक आदि शामिल रहे।
निरन्तर होंगे पर्यावरण व अन्य सेवा कार्य : महनोत
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि क्लब द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी विशेष प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जा रहा है तथा प्रयास किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा व स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के भी निरन्तर आयोजन किए जाएं।